
नकबजनी की पांच वारदातों का खुलासा, दो हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी के मामले में शुक्रवार को दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कुड़ी भगतासनी व बासनी थाना क्षेत्र में चार-पांच वारदातें अंजाम देना कबूला है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली के अनुसार गत दिनों कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर १ और सेक्टर छह स्थित सूने मकानों में चोरी होने के बाद संदिग्धों पर नजर रखी गई। संदेह के आधार कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से झालामण्ड नवदुर्गा कॉलोनी निवासी हिम्मतसिंह (२६) पुत्र रामसिंह, केबीएचबी सेक्टर ५जी निवासी कपिल (२७) पुत्र सागरमल शर्मा और सेक्टर ४ आर निवासी विक्रमसिंह (२१) पुत्र गोपालसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने सेक्टर ६, सेक्टर १, पृथ्वीराज नगर, रामेश्वर नगर और कुछ अन्य क्षेत्रों में नकबजनी करना कबूला है। आरोपियों से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों में हिम्मतसिंह व कपिल शर्मा थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। हिम्मतसिंह के खिलाफ नकबजनी, लूट व चोरी के १२ मामले दर्ज हैं। जबकि कपिल के खिलाफ नकबजनी, लूट, मारपीट व चोरी के ५ मामले दर्ज हैं।
Published on:
12 Sept 2020 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
