
JNVU Jodhpur: 49 हजार विद्यार्थियों को डिग्री, 77 को गोल्ड मैडल
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को वर्चुअली आयोजित किया गया। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के 49 हजार 194 विद्यार्थियों को उपाधियां तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों में अव्वल रहने वाले 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए गए। साथ ही पहली बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश डॉ दलबीर भंडारी को विधि के क्षेत्र में एल.एल.डी., वैज्ञानिक डॉ गोवर्धन मेहता को विज्ञान के क्षेत्र में डी.एससी. और सामाजिक कार्यकत्र्ता डॉ एसएन सुब्बाराव को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई।
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज सभागार में दोपहर 11.15 बजे शुरू हुआ दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया साइट पर लाइव देखा। नोबल लॉरिएट कैलाश सत्यार्थी के मुख्य आतिथ्य व कुलाधिपति व राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो सके। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीक्षांत परेड के बाद कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी ने विवि का प्रतिवेदन पढ़ा। राज्यपाल मिश्र ने वर्चुअली डिग्रियां अनुमोदित की।
समारोह में 77 गोल्ड मैडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नाम, डिग्री और फोटो एक-एक करके स्क्रीन पर दिखाई गई। रजिस्ट्रार चंचल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ राजश्री राणावत और डॉ ललित पंवार ने किया।
अब सभी विवि में एक जैसा पाठ्यकम
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहाकि सभी विश्वविद्यालयों के लिए अम्ब्रेला एक्ट पर काम किया जा रहा है। आने वाले समय में प्रदेश के सभी विवि में एक जैसा पाठ्यक्रम और एक जैसी नीतियां होगी ताकि स्थानांतरण के समय किसी भी विद्यार्थी को परेशानी नहीं हो। नई शिक्षा नीति के अनुरुप विवि में नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे।
........................
- 49, 194 कुल उपाधियां वितरित
- 42,174 स्नातक उपाधियां
- 6882 स्नातकोत्तर उपाधियां
- 138 पीएचडी उपाधियां
इंजीनियरिंग में केवल एक को पीएचडी
संकाय ---------स्नातक ---------स्नातकोत्तर ---------पीएचडी
कला ---------30677 ---------3716 --------- 77
विज्ञान ---------4801 ---------403 ---------40
वाणिज्य --------5262 ---------2622 ---------15
विधि ----------- 874 ---------- 53 --------- 5
एमबीएम कॉलेज- 560 ---------88 --------- 1
Published on:
27 Mar 2021 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
