
जासूसी के संदेह में 5 संदिग्धों को पकड़ा, एक सेना का जवान शामिल
जोधपुर. राज्य की सीआइडी इंटलीजेंस ने जासूसी के संदेह में पड़ोसी मुल्क में सामरिक सूचनाएं आदान-प्रदान करने के आरोपों पर पांच संदिग्धों को पकड़ा हैं। इनमें से एक सेना से जुड़ा जवान भी शामिल है। इनमें 3 आरोपी जैसलमेर व 2 आरोपी जोधपुर के हैं। इन्हें फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। इनसे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं। साथ ही विभिन्न खुफिया एजेंसियां संयुक्त रूप से इनसे पूछताछ करने में जुट गई हैं।
इंटलीजेंस सूत्रों के अनुसार पांचों संदिग्धों के सोशल मीडिया के मार्फत पड़ोसी देश पाकिस्तान इंटलीजेंस ऑफिसर (पीआइओ) के संपर्क में होने की सूचना पर पांचों को हिरासत में लिया गया हैं। ये पांचों संदिग्ध पाकिस्तान में एक इंटलीजेंस अधिकारी के मोबाइल पर सोशल मीडिया के मार्फत संपर्क में थे। अंदेशा हैं कि इन्हें ये देश की खुफिया व सामरिक सूचनाएं आगे भेज रहे थे। लंबे समय से इंटलीजेंस इन पांचों पर नजर रख रही थी, अब जेआइसी (संयुक्त इंट्रोगेशन कमेटी) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। इनसे कुछ मोबाइल व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियां जब्त की गई है। पाकिस्तान भेजने की सूचनाएं वेरिफाइ की जा रही है। इनके खिलाफ अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया हैं।
हनी ट्रेप का अंदेशा
इन पांचों संदिग्धों का हनीट्रेप के जरिए भी जाल में फंसे होने का अनुमान है। एक एप्प के जरिए इनसे बातचीत होती थी, जिसमें पुरुष के बोलने पर सामने वाले को महिला की आवाज सुनाई देती थी। अंदेशा हैं कि इन पांचों ने कई सामरिक महत्व की सूचनाएं भी पाकिस्तान भेजी हैं। हालांकि संयुक्त इंटलीजेंस टीमें पूरे मामले की जांच में जुट चुकी हैं। जल्द अधिकारी इस मामले में खुलासा कर देंगे।
Published on:
08 Aug 2022 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
