
Jodhpur Violence Live Update : कर्फ्यू (Jodhpur Curfew live update) में हथियार लेकर घूम रहे थे पांच युवक
Jodhpur Violence Live Update : कर्फ्यू (Jodhpur Curfew live update) में हथियार लेकर घूम रहे थे पांच युवक
- एसयूवी भी जब्त
जोधपुर।
एक तरफ जहां उपद्रव (Jodhpur Violence Update) की वजह से शहर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू (Jodhpur Curfew Live update) लगा है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। वहीं, दूसरी बदमाश युवक भी सक्रिय हैं। ऐसे ही पांच युवकों को प्रतापनगर थाना पुलिस (Police station Pratapnagar) ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रथम पुलिया के पास निजी कॉलेज के पास पकड़कर एक अवैध पिस्तौल (Illegal Pistol) जब्त की। इनसे एक एसयूवी भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि कर्फ्यू को लेकर चल रही गश्त के दौरान एक एसयूवी में सवार कुछ युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एसयूवी रुकवा ली। तलाशी लेने पर एसयूवी के डैश बोर्ड पर एक पिस्तौल रखी मिली। जिसे जब्त कर आर्म्स एक्ट में एसयूवी जब्त की गई। वहीं, उसमें सवार डेढा चक तृतीय निवासी नागसिंह पुत्र आसुसिंह, कुई इन्दा निवासी समन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह, नाथड़ाऊ में सुखमंडला निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र बागसिंह, सोलंकिया तला निवासी किशनसिंह पुत्र कुम्भसिंह और रायसर निवासी गुलाबसिंह पुत्र रूपसिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एसआइ प्रहलादसिंह, एएसआइ मदनसिंह, हेड कांस्टेबल भरतलाल, धन्नेसिंह, कांस्टेबल हुकमाराम, राकेश, हरिप्रसाद व महेन्द्र शामिल थे।
डेढा चक तृतीय निवासी नागसिंह पुत्र आसुसिंह, कुई इन्दा निवासी समन्द्रसिंह पुत्र नरपतसिंह, नाथड़ाऊ में सुखमंडला निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र बागसिंह, सोलंकिया तला निवासी किशनसिंह पुत्र कुम्भसिंह और रायसर निवासी गुलाबसिंह पुत्र रूपसिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एसआइ प्रहलादसिंह, एएसआइ मदनसिंह, हेड कांस्टेबल भरतलाल, धन्नेसिंह, कांस्टेबल हुकमाराम, राकेश, हरिप्रसाद व महेन्द्र शामिल थे।
Published on:
07 May 2022 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
