23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

डकैती के लिए रैकी के बदले मिले थे 50 हजार रुपए

- हवाला कारोबारी के ऑफिस से 45 लाख रुपए की डकैती प्रकरण, तीस हजार और बरामद

Google source verification

जोधपुर।
सरदारपुरा बी रोड पर हवाला कारोबारी के ऑफिस से 45 लाख रुपए लूटने के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को 30 हजार रुपए और बरामद किए। 14 लाख 6 हजार रुपए पहले ही बरामद किए जा चुके हैं।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में मण्डोर के पदाला बेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी, पाली में वेंकटेश मार्ग निवासी दिलीप कुमार और खोखरिया में कूड़ निवासी सुनील उर्फ बिट्टू बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया था। सुनील ने बाइक से वारदात के लिए रैकी की थी। इसके बदले उसे पचास हजार रुपए दिए गए थे। इसमें से तीस हजार रुपए उसकी निशानदेही से बरामद किए गए हैं। उसे कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। जबकि पवन सोलंकी व दिलीप सात-सात दिन रिमाण्ड पर है।
झुंझुनूं में उदयपुरवाटी निवासी कुलदीप उर्फ केडी व राजेश सैनी को झुंझुनूं की मुकुन्दगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। इन दोनों को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया जाएगा। उदयपुरवाटी निवासी विक्रम सैनी उर्फ विक्की की तलाश की जा रही है।
होटल पर हुआ सम्पर्क, लूट में हो गया शामिल
आरोपी दिलीप की पाली में हाइवे पर होटल है, जहां पवन सोलंकी का आना जाना था। इस दौरान दोनों में मित्रता हो गई थी। तब पवन ने लूट के लिए दिलीप को शामिल कर लिया था। रैकी के बाद दिलीप अपनी कार से जोधपुर आया था और फिर पवन व अन्य के साथ मिलकर डकैती की थी।