26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थानेदार बनने की बाट जोह रहे 511 अभ्यर्थी

- एसआई भर्ती परीक्षा 2016- लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यथियों को दस्तावेज सत्यापन के तीन माह बाद भी नियुक्ति का इंतजार

less than 1 minute read
Google source verification
थानेदार बनने की बाट जोह रहे 511 अभ्यर्थी

थानेदार बनने की बाट जोह रहे 511 अभ्यर्थी

जोधपुर.
आरपीएससी की ओर से उप निरीक्षक भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अभी तक थानेदार बनने की बाट जोह रहे हैं। दस्तावेजों के सत्यापन को तीन माह बीतने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है।
आरपीएससी ने वर्ष 2016 में पुलिस उप निरीक्षकों के 330 पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति निकाली थी। बाद में 181 पदों की बढ़ोतरी कर कुल पद 511 कर दिए गए थे। दो साल बाद वर्ष 2018 में इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। इनमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। फिर वर्ष 2020 में साक्षात्कार भी पूर्ण हो चुके हैं।सितम्बर 2020 में अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी।
गत जनवरी में इन अभ्यर्थियों के मेडिकल दस्तावेजों की जांच व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लिए गए थे। इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं दी जा रही है। चयनित अभ्यर्थी शोभा का कहना है कि दस्तावेजों की जांच व मेडिकल प्रमाण पत्र जमा होने के बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है। लॉक डाउन की वजह से अभ्यर्थी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। अगर और देरी होती है तो अभ्यर्थियों को दुबारा मेडिकल प्रमाण पत्र देना होगा।
पुलिस फोर्स में रिक्त हैं एसआइ के पद
राजस्थान पुलिस में एसआई/प्लाटून कमाण्डर के 4657 पद हैं। इनमें पचास प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हैं। चयनित अभ्यर्थियों को यदि समय पर नियुक्ति मिलती है तो प्रशिक्षण भी जल्द पूर्ण होगा और कानून व्यवस्था की पालना में इनकी सेवाएं भी जल्द मिल सकेंगी।