
पुरस्कार मिलने का झांसा देकर 52 हजार रुपए ऐंठे
जोधपुर. ऑनलाइन खरीदारी करने के बदले आकर्षक पुरस्कार मिलने का झांसा देकर शातिर ठग ने महामंदिर थानान्तर्गत पावटा के प्रथम पोलो में एक महिला के खाते से 52 हजार रुपए ऐंठ लिए। महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार प्रथम पोलो निवासी राजेशसिंह पुत्र नारायणसिंह शेखावत ने धेाखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि उनकी भांजी का उचियारड़ा में निजी बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जो तेरह वर्षीय हर्ष ने उठाया। ठग ने ऑनलाइन खरीदारी करने पर आकर्षक पुरस्कार मिलने का झांसा दिया। बदले में उसने फीस जमा करवाने की शर्त रखी। उसकी बातों में आकर बालक ने फोन-पे के मार्फत तीन किस्तों में ५२ हजार एक सौ रुपए जमा करा दिए, लेकिन उसे इनाम नहीं मिला। ठगी का पता लगने पर घरवाले थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया। ठगी का पता लगने पर घरवाले थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
Published on:
21 Feb 2021 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
