जोधपुर. शहर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन मानसूनी मौसम बना रहा। शाम को रिमझिम बारिश के साथ तेज बारिश भी हुई। बीते 24 घंटे में शहर में 53 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने रहने की वजह से अगले दो-तीन दिन बरसात का मौसम बना रहेगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।
सूर्यनगरी में बीती रात जमकर बरसात हुई। शनिवार सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने 43 मिमी बारिश दर्ज की। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह-सुबह बादलों का मौसम होने की वजह से मौसम सुहाना बना रहा। वातावरण में नमी अधिक होने से दिन चढ़ने के साथ उमस का कुछ असर देखने को मिला हालांकि दोपहर में पारा 30.3 डिग्री से अधिक नहीं रहा। इससे तेज उमस भरी गर्मी से काफी निजात रही। अपराह्न 4:00 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। देर शाम तक रिमझिम बरसात चलती रही। रात 8:00 बजे तेज बारिश का स्पेल देखने को मिला। फिर रात तक रुक रुक कर बरसात का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग में रात 8:30 तक 10.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी झमाझम बारिश हुई। गांवों में बेमौसम बरसाम से खेतों में पड़ी कई किसानों की फसलें खराब होने का अंदेशा है।