12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोपेड में चाबी लगाकर भूलने की है आदत, तो पहले पढ़े यह खबर

मोपेड में लगी चाबी से डिक्की खोल 53 हजार चुराए

2 min read
Google source verification
53 Thousand Rupees Were Stolen From Scooty

53 Thousand Rupees Were Stolen From Scooty

- चाबी लगाकर छोड़ जाना पड़ा भारी

जोधपुर.
दवाइयों के होलसेल व्यवसायी को मोपेड में चाबी लगाकर छोडऩा उस समय भारी पड़ गया, जब पावटा सी रोड पर कोई व्यक्ति चाबी से डिक्की खोलकर उसमें रखे 53 हजार रुपए चुरा ले गया। महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश शुरू की है।

पुलिस के अनुसार महामंदिर धान मण्डी निवासी दवाइयों के व्यवसायी जसवंत राज पुत्र सम्पतराज जैन महात्मा गांधी अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल की होलसेल दुकान से गुरुवार रात 8.30 बजे मोपेड पर घर के लिए निकला था। डिक्की में 53 हजार रुपए रखे थे। वो किसी कार्यवश पावटा सी रोड स्थित दवाइयों की दुकान पर रूक गए। मोपेड में चाबी लगी छोड़ वो दुकान पर चले गए। कुछ देर बाद वो लौटे तो चाबी डिक्की में लगी थी। उसमें रखे 53 हजार रुपए गायब थे। उसने आस-पास के लोगों से चोर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

- महामंदिर धान मण्डी निवासी दवाइयों के व्यवसायी जसवंत राज पुत्र सम्पतराज जैन महात्मा गांधी अस्पताल के सामने स्थित मेडिकल की होलसेल दुकान से गुरुवार रात 8.30 बजे मोपेड पर घर के लिए निकला था

- डिक्की में 53 हजार रुपए रखे थे

- किसी कार्यवश पावटा सी रोड स्थित दवाइयों की दुकान पर रूक गए

- पावटा सी रोड पर कोई व्यक्ति चाबी से डिक्की खोलकर उसमें रखे 53 हजार रुपए चुरा ले गया

- महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश शुरू की है

- आस-पास के लोगों से चोर के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं

- महामंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है

- आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है