9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Guar Gum : वेयर हाउस से ग्वार गम की 56 बोरियां व 89 कट्टे चोरी

- सालावास में वेयर हाउस में वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
Guar Gum : वेयर हाउस से ग्वार गम की 56 बोरियां व 89 कट्टे चोरी

Guar Gum : वेयर हाउस से ग्वार गम की 56 बोरियां व 89 कट्टे चोरी

वेयर हाउस से ग्वार गम की 56 बोरियां व 89 कट्टे चोरी
- सालावास में वेयर हाउस में वारदात
जोधपुर

बोरानाडा थानान्तर्गत सालावास में एक वेयर हाउस से ग्वार गम की 56 बोरियां व 89 कट्टे चुरा लिए गए। वेयर हाउस मैनेजर की तरफ से चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।पुलिस के अनुसार सालावास में गोयल एग्री वेयर हाउस नामक गोदाम है, जहां विभिन्न तरह की फसलों का स्टॉक है। गत 28 फरवरी से एक मार्च के बीच वेयर हाउस से ग्वार गम से भरी 56 बोरियां और 89 कट्टे कम पाए गए। वेयर हाउस कर्मचारियों ने मैनेजर दिनेश पुत्र नोरतमल जांगिड को सूचना दी। जो तुरंत मौके पर पहुंचे। अपने स्तर पर जांच शुरू की गई। जिसमें वेयर हाउस से ग्वार गम से भरी 56 बोरियां व 89 कट्टे चोरी होन की पुष्टि हुई। चोरों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। तब वेयर हाउस के मैनेजर दिनेश जांगिड बोरानाडा थाने पहुंचे और चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरों की तलाश के प्रयास शुरू किए गए हैं। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग सका।

11900 रुपए प्रति क्विंटल भाव है ग्वार गम के

सूत्रों की मानें तो बाजार में ग्वार के भाव लगभग छह हजार रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास हैं। जबकि ग्वार गम के भाव इससे दुगुने हैं। बाजार में 11900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बताए जाते हैं। सूत्रों की मानें तो बाजार में ग्वार के भाव लगभग छह हजार रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास हैं। जबकि ग्वार गम के भाव इससे दुगुने हैं। बाजार में 11900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बताए जाते हैं।