5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंककर्मी के मकान से 57 तोला सोना व 250 तोला चांदी चोरी

- मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 1.50 लाख रुपए भी चुराए

less than 1 minute read
Google source verification
बैंककर्मी के मकान से 57 तोला सोना व 250 तोला चांदी चोरी

बैंककर्मी के मकान से 57 तोला सोना व 250 तोला चांदी चोरी

जोधपुर।

विवेक विहार थानान्तर्गत सुशांत लोक आवासीय कॉलोनी में बैंक कर्मचारी के सूने मकान में सेंध लगाकर नकबजन गिरोह ने लाखों रुपए का 57 तोला सोना, 250 तोला चांदी व डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार सुशांत लोक सेक्टर ए निवासी बैंक कर्मचारी जयकरण पुत्र नारायणदान चारण नौ दिन पहले सामाजिक कार्य के चलते परिवार सहित पाली जिले में रोहट के पास पैतृक गांव गढ़वाड़ा गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। गत तीस मार्च की रात चोर मकान में घुसे। कमरों के ताले तोड़ने के बाद अलमारियां तोड़ दी।उसमें रखा 57 तोले के आभूषण (सोने की दो तेडि़यां, सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो झुमरियां, कानों के झोला व गोमक, सोने की आठ चूडि़यां, कान की दो लड़ी, साेने की एक अंगूठी, , एक जोड़ी टोपस), 250 तोला चांदी (मूर्तियां व धन कूबेर, आरएमजीबी लिखी चांदी की ईंटनुमा, चांदी की कडि़यां जोड़ी, चांदी की 1 कड़ी, हाथों की बलिया व कतरिया, तोड़ा की 5 जोडि़यां) और डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। चोरों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व सैट टॉप बॉक्स भी चुरा लिया।

पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की तलाश शुरू की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया।