15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

अगले सप्ताह आएगा पांचवीं बोर्ड का रिजल्ट, ओएमआरसीट आने से हुई देरी

जोधपुर जिले में 78,761 परीक्षार्थी

Google source verification

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन 2018 की ओएमआर सीट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में विलंब से पहुंच रही है, जबकि एसआईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार तो सोमवार तक रिजल्ट घोषित किया जाना था। जानकारी के अनुसार पांचवीं मूल्यांकन की ओएमआर सीट एसआईआरटी उदयपुर के निर्देशानुसार 18 अप्रेल तक जांच पूर्ण कर संग्रहण एवं मूल्यांकन केन्द्रों से डाइट में जमा करवाने के निर्देश थे। जिसके बाद सात दिन के भीतर अंकों को ऑनलाइन कर समय पर परीक्षा परिणाम सोमवार तक जारी करना था। ब्लॉकों से ओएमआर सीट डाइट कार्यालयों में समय रहते जमा नहीं हुई। वहीं खबर लिखे जाने तक भी जिले के एक ब्लॉक से ओएमआर सीट आना बाकी थी।

 

इस मामले को लेकर डाइट ने भी स्पष्ट किया हैं कि परीक्षा परिणाम में समग्र देरी होने पर संबंधित कार्यालयों की जिम्मेदारी रहेगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शंकरसिंह चंपावत ने बताया कि 5 से 13 अप्रेल तक परीक्षा आयोजित हुई। कैलेंडर के अनुसार चार सप्ताह के भीतर रिजल्ट आना चाहिए। उम्मीद हैं कि अगले सप्ताह से पहले तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। एक ब्लॉक से ओएमआर सीट आना बाकी है। गौरतलब हैं कि जोधपुर जिले में 5090 विद्यालय के समस्त राजकीय एवं निजी (हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम) के 78 हजार 7 सौ 61 परीक्षार्थियों ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़