
जोधपुर रेल मण्डल पर 6 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
जोधपुर।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर मण्डल पर आगामी 10 अप्रेल से 6 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02483/84 जोधपुर-गांधीधाम सुपरफ ास्ट स्पेशल 10 अप्रेल से आगामी आदेश तक सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 02483 जोधपुर-गांधीधाम 10 अप्रेल से जोधपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को रात 9.10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.05 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02484 गांधीधाम-जोधपुर 11 अप्रेल से गांधीधाम से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04819 भगत की कोठी-साबरमती 10 अप्रेल से भगत की कोठी से सुबह 11.25 बजे रवाना होकर रात 8 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी 11 अप्रेल से साबरमती से सुबह 7.45 बजे रवाना होकर शाम 4.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04803 भगत की कोठी-साबरमती 10 अप्रेल से भगत की कोठी से रात 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04804 साबरमती-भगत की कोठी 10 अप्रेल से साबरमती से रात 9.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04721 जोधपुर-भटिण्डा 11 अप्रेल से जोधपुर से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4.55 बजे भटिण्डा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रेल से अबोहर से शाम 7.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या 04881 बाड़मेर-मुनाबाव 10 अप्रेल से बाड़मेर से सुबह 7.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.40 बजे मुनाबाव पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04882 मुनाबाव-बाड़मेर 10 अप्रेल से मुनाबाव से सुबह 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.45 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
- गाडी संख्या गाड़ी संख्या 04844 बाड़मेर-जोधपुर 10 अप्रेल से बाड़मेर से दोपहर 1 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04843 जोधपुर-बाड़मेर 11 अप्रेल से जोधपुर से सुबह 9.05 बजे रवाना होकर दोपहर 1.50 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
Published on:
26 Mar 2021 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
