
MARRIAGE---7 जोड़ें बने हमसफर, थामा एक-दूजे का हाथ, लिए फेरे
जोधपुर।
नारायण सेवा समिति मण्डोर व माली संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सातवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 7 जोड़ें हमसफर बने व एक-दूजे का हाथ थामकर अग्नि की साक्षी में विधि-विधान से फेरे लिए। कोविड-19 की अनुपालना में 7 जोड़ों के साथ तुलसी विवाह भी किया गया। संत जनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सुबह 9.15 बजे एसबी होटल में गणेश पूजन, घृतपान हुआ। शेष कार्यक्रम-बन्दोली, बारात स्वागत, आशीर्वाद समारोह, जलपान, पाणिग्रहण संस्कार एसबी होटल, सूरजगढ़ प्रथम, सूरजगढ़ द्वितीय व संगम गार्डन में हुआ।
--
8 संकल्पों का साथ हुआ कार्यक्रम
पाणिग्रहण संस्कार में सभी जोड़ों को सात फेरों संग समिति के आठ संकल्प-बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण-तुलसी/गिलोय पौधा वितरण, नशामुक्ति:धूम्रपान-गुटका निषेध, पॉलीथीन बहिष्कार: विवाह प्रांगण से दूरी, संस्कार संवद्र्धन गीता पुस्तक वितरण, झूठन से तौबा:झूठा नहीं छोड़ेंगे-इसके लिए पुरस्कार, स्वच्छ भारत संकल्प: गली-घर की सफ ाई का संकल्प, जीवन रक्षा: सभी का बीमा/एफ.डी कराई गई।
---
20 तोला चांदी व 11 हजार की एफडी के साथ विदाई
समिति अध्यक्ष सांखला ने सभी कार्यकत्र्ताओं, पदाधिकारियों, सहयोगी संस्थाओं, भामाशाह, दानदाताओं की ओर से सभी नवदम्पति जोड़ों को 20 तोला चांदी के आभूषण सहित 11 हजार रुपए की एफ.डी व आशीर्वाद के साथ विदा किया।
---
यहां हुए आयोजन
- जोड़ा 1 व 2 का पाणिग्रहण संस्कार एसबी होटल में।
- जोड़ा 3, 4, 5, 6 व 7 मय तुलसी विवाह का पाणिग्रहण संस्कार हरिओम गार्डन में अलग-अलग समयानुसार हुआ।
------
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में माली संस्थान जोधपुर, मुस्कान सेवा समिति ब्रज बावड़ी, विश्व हिन्दू परिषद् मण्डोर प्रखण्ड, रामतलाई विकास समिति, पूंजला नाड़ी विकास समिति का सहयोग रहा।
---
गणमान्यों का अभिनंदन
समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह सांखला व उपाध्यक्ष सुखसिंह कच्छवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक ममता देवी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, समाजसेवी नरेन्द्रसिंह कच्छवाह सहित गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन व सम्मान किया गया। कोविड-19 की सख्ती से पालना करते हुए सभी गार्डन में सीमित सदस्य, सेनेटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेसिंग आदि का ध्यान रखा गया और सरकारी निर्देशों की पालना कराई गई।
---------
Published on:
18 Jan 2022 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
