
आठ साल की एथलीट पूजा ने जन्मदिन पर पीएम केयर फंड में दी राशि, मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
अमित दवे/जोधपुर. कोरोना महामारी से लड़ाई में जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग देने में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं है। जोधपुर की 8 साल की एथलीट पूजा विश्नोई ने भी अपने जन्मदिन का आयोजन नहीं कर राशि पीएम केयर फंड में भेज दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूजा की इस पहल को सराहा और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
विराट कोहली फाउंडेशन कर रहा तैयार
गुढ़ा विश्नोइयां की पूजा को वर्ष 2024 के ओलंपिक के लिए विराट कोहली फ ाउंडेशन तैयार कर रहा है। गत सितंबर में विराट कोहली ने पूजा को ओलंपिक गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि कोहली फ ाउंडेशन देश के विभिन्न खेलों में अपनी पहचान बना रहे 15 खिलाडिय़ों को स्कॉलरशिप दे रहा है, उसमें पूजा भी शामिल है।
रिकॉर्ड बनाए, अब ओलंपिक पर नजर
पूजा का अंडर-10 आयु वर्ग में 12.50 मिनट में 3 किमी दौडऩे का वल्र्ड रिकॉर्ड है, और 48 मिनट में 10 किमी का रिकॉर्ड है। पूजा अपने मामा व कोच श्रवण विश्नोई के मार्गदर्शन में तैयारी कर रही है।
Published on:
23 Apr 2020 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
