20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिन में रुकवाए 9 बाल विवाह, एक युवती के परिजन पाबंद करने के बाद हो गए शहर से फरार

- 13 से 17 साल तक के किशोरों की शादियां रुकवाई  

2 min read
Google source verification
Jodhpur,child marriage,bal vivah news,stop child marriage,jodhpur crime,

दो दिन में रुकवाए 9 बाल विवाह, एक युवती के परिजन पाबंद करने के बाद हो गए शहर से फरार

जोधपुर.
प्रशासन के प्रयासों और जागरुकता अभियान के असर के चलते समय पर सूचना मिलने पर अक्षय तृतीया पर्व पर दो दिन में 9 स्थानों पर बाल विवाह रुकवाने में सफलता मिली। बाल विवाह रोकथाम के लिए बनाए गए कंट्रोल रूप से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार और मंगलवार को जिले में कई स्थानों पर बाल विवाह होने की शिकायतें मिली। इन पर तुरंत संबंधित उपखंड अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को सूचना देकर ये विवाह रुकवाए गए। साथ ही उन्हें नोटिस देकर पाबंद भी किया गया। इनमें से एक युवती की शादी जिले से बाहर जाकर करने की भी शिकायत है।

दो दिन में यहां रुकवाए गए बाल विवाह
- शेरगढ़ के भीलों की ढाणी में बाल विवाह रुकवाया गया। - बाप तहसील के बोहरों का बास में एक 13 साल और 15 साल की दो बहनों का विवाह रुकवाया गया। - बाप तहसील में ही 15 वर्ष की एक अन्य युवती का बाल विवाह भी रुकवाया गया। - देचू तहसील में एक नाबालिग किशोर का बल विवाह हो रहा था, जिसे प्रशासन ने पहुंच रुकवाया।

- शेरगढ़ तहसील के ही बेडा गांव में एक युवती का बाल विवाह रुकवाया गया।
- जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में नाबालिग के विवाह की सूचना पर प्रशासन व पुलिस की टीम पहुंची। यहां एक लडक़ा नाबालिग मिला। इस पर परिजनों को पाबंद किया गया।

- बिलाड़ा के खेड़ीसाल में 14 वर्ष की एक युवती का विवाह होने की सूचना पर टीम पहुंची और विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।
- लूणी जंक्शन के हनुमान चौक में एक 16 वर्षीय युवती का बाल विवाह रुकवाया गया।

- लोहावट तहसील के शैतानसिंह नगर में 14 वर्षीय युवती का बाल विवाह रुकवा कर परिजनों को पाबंद किया गया।

शहर में शादी रुकवाई तो जिले से बाहर चले गए
शहर के रामसागर चौराहा पर एक युवती का बाल विवाह रुकवाया गया। लेकिन बाद में प्रशासन को सूचना मिली कि परिजनों ने जोधपुर जिले से बाहर कहीं जाकर उसकी शादी करवा दी। इस बारे में उसके बहनोई के विरुद्ध शिकायत हुई थी। प्रशासन व पुलिस ने छानबीन की लेकिन परिवार के लोग जोधपुर में नहीं मिले।

बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया
मां भटियाणी पुत्र संगठन की ओर से रामसागर चौराहे के पास अशोक कॉलोनी स्थित एक निजी विद्यालय में बच्चों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। संस्थापक सेठू चारण ने यह जानकारी दी।