19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी से खरीदकर लाए अवैध ह​थियारों की खेप जब्त

- नववर्ष के पहले ही दिन डीएसटी की कार्रवाई : एक गिरफ्तार, स्थानीय बदमाशों को बेचने की फिराक में था

less than 1 minute read
Google source verification
Armed weapons siezed

झंवर थाना पुलिस की​ गिरफ्त में आरोपी व जब्त ह​थियार

जोधपुर.

जिला विशेष टीम उीएसटी (पश्चिम) की सूचना पर झंवर थाना पुलिस ने नववर्ष के पहले ही दिन बुधवार को खुडाला गांव से खुडाला फांटा रोड पर युवक को गिरफ्तार कर तीन पिस्तौल और दस जिंदा कारतूस जब्त किए। आरोपी मध्यप्रदेश में से यह हथियार खरीदकर लाया था और जोधपुर में स्थानीय बदमाशों को बेचने की फिराक में था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त कुछ संदिग्धों पर गोपनीय नजर रखी जा रही है। इसी के तहत डीएसटी को सुनील बिश्नोई की गतिविधियों पर संदेह हुआ। उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई। तब उसके पास कुछ हथियार होने और बेचने की फिराक में होने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी एसआइ पिंटू कुमार की सूचना पर झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी के निर्देशन में एएसआइ महेंद्र सिंह ने खुडाला गांव से खुडाला फांटा रोड पर सुनील को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तीन पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस मिले। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर तीनों पिस्तौल व दस कारतूस जब्त कर झंवर थानान्तर्गतखुडाला गांव निवासी सुनील उर्फ सिम बिश्नोई (24) को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में साइबर सैल के हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल सुरेश, मोतीलाल, भंवरलाल, नरेन्द्रसिंह व दलाराम शामिल थे।

हथियारों का अवैध कारोबार

पुलिस का कहना है कि आरोपी सुनील बिश्नोई अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल है। पूछताछ में उससे इस अवैध कारोबार में लिप्त कुछ युवकों के नाम सामने आए हैं। वह पिछले दिनों मध्यप्रदेश गया था, जहां से अवैध हथियार व जिंदा कारतूस खरीदकर लाया था। जिन्हें यहा ऊंचे दाम पर बेचकर रुपए कमाने की फिराक में था। हथियार बेचने में लिप्त बदमाशों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।