13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Molestation : शादी से एक दिन पहले युवती ने उठाया यह कदम

- युवती की शादी होने से गुस्साए युवक ने फोटो के फोटो फेसबुक पर अपलोड किए व पत्र को कवर फोटो लगाया - आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
शादी से एक दिन पहले युवती ने उठाया यह कदम

शादी से एक दिन पहले युवती ने उठाया यह कदम

जोधपुर
युवती की शादी होने से गुस्साए एक युवक ने युवती के फोटो व एक पत्र फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इससे तंग व प्रताडि़त होकर युवती ने शादी से एक दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि गत 22 फरवरी को गांव की एक युवती ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसकी तबीयत खराब होने पर परिजन उसे महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई ले गए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। परिजन के कोई संदेह न जताने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव सुपुर्द कर दिया था। अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
इस बीच, भाई ने मृतका बहन के कमरे की तलाशी ली तो अंग्रेजी में एस नामक एक लॉकेट मिला। गांव वालों से उसे पता लगा कि गांव के एक युवक ने अपनी फेसबुक पर हाथ पर खून के निशान की फोटो लगाई है। जिसमें ब्लेड भी दिखाई दे रही है। युवक ने हाथ पर अंग्रेजी में दो अक्षर भी लिखे हैं।
इतना ही नहीं, युवक ने युवती के हाथ से लिखे एक पत्र को अपनी फेसबुक की कवर फोटो लगा दी थी। जिसमें युवती की ओर से लिखी कुछ पंक्तियां भी लिखी गई थी। आरोपी ने युवती व उसकी सहपाठी छात्राओं के साथ की कुछ फोटो साथ ही अपलोड कर दिए थे। आरोपी ने युवती की समाचार पत्र में प्रकाशित फोटो की कटिंग का फोटो भी अपलोड कर रखा था।
मृतका के भाई ने अपनी पत्नी से इस बारे में बात की। तब उसकी पत्नी ने बताया कि गांव का युवक दो-तीन साल से बहन को फोन व मैसेज करके परेशान कर रहा था। भाभी ने युवक से समझाइश भी की थी, लेकिन वह नहीं माना था। लड़ाई-झगड़ा होने व समाज में बदनामी के डर से उसने पति व परिजन से यह बात छुपाए रखी थी। ऐसे में मृतका के भाई ने गांव के युवक के खिलाफ उसकी बहन को तंग व प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए दुष्पेरित करने और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।