
Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम उत्तर क्षेत्र में संचालित अन्नपूर्णा रसोई पर आईटी टीम की जांच में कूपन काटने की प्रणाली में अनियमितता पाए जाने पर पांच रसोई संचालकों से 804000 की जुर्माना राशि वसूल की गई है। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि नगर निगम उत्तर की ओर से 20 अन्नपूर्णा रसोई संचालित हो रही है।
अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की क्वालिटी और कूपन काटने की प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर लगातार जांच की जाती है। इस संबंध में आईटी टीम की ओर से सभी अन्नपूर्णा रसोई में कूपन काटने की प्रक्रिया की आकस्मिक जांच की गई, जिसमें पांच जगह अनियमितता मिली। आयुक्त ने सभी अन्नपूर्णा रसोई संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि कूपन काटने की प्रक्रिया एवं भोजन की क्वालिटी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
किस रसोई पर कितना जुर्माना
Updated on:
24 Oct 2024 03:41 pm
Published on:
19 Jun 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
