
ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी फसल में लगी आग
आगोलाई (जोधपुर). क्षेत्र की कोनरी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम उदयसर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी बाजरे की सूखी फसल में अचानक लगी आग से हजारों रुपए का बाजरा व चारा जलकर राख हो गया। एकाएक फसल में आग लगने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। ट्रॉली में भरी बाजरे की फसल में आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
कोनरी के उदयसर निवासी खीयाराम मनमोड़ा के खेत में कुछ दिनों पहले काटी गई बाजरे की फसल को सूखने पर शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर खेत से घर पर लाया जा रहा था। घर से करीब एक किलोमीटर दूर आगोलाई-कोनरी सड़क मार्ग पर ट्रॉली में भरी फसल में से आग की लपटे निकलते देख आस-पास के खेतों में काम कर रही महिलाओं ने चालक को आवाज लगाकर इसकी सूचना दी। चालक ने तुरन्त ट्रैक्टर रोककर ट्रॉली की तरफ दौड़कर देखा तब तक ट्रॉली में भरी पूरी फसल आग की चपेट में आ चुकी थी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना देर किए जैसे-तैसे ट्रॉली में जल रही फसल को सड़क पर ही खाली करके ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचा लिया, लेकिन पिछले चार महिनों में खेतों में की गई मेहनत का परिणाम राख में बदल गया। सड़क के बीचों-बीच जल रही फसल के कारण दोनों तरफ जाम लग गया। इस बीच सूचना पर आगोलाई पुलिस चौकी प्रभारी चंदनसिंह व कांस्टेबल सुरेन्द्र मीणा मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से टैंकर मंगवाकर आग को बुझाया, लेकिन तब फसल पूरी जल गई थी। चलते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में आग कैसे लगी, इसका कोई पता नही लगा। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पहले एक निजी बस जरूर पास से निकली थी। हो सकता हैं कि बस में से किसी यात्री ने जलती बीड़ी या माचिस की तिल्ली बाहर फेंकी हो और उस समय ही फसल से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पास निकलने के दौरान चिनगारी से फसल ने आग पकड़ ली हो।
Published on:
06 Oct 2018 01:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
