
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
जोधपुर. क्षेत्र के उम्मेदनगर गांव में नलकू प चालू करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई । मथानिया के थानाधिकारी गोतम डोटासरा ने बताया कि रामपुरा भाटियान निवासी मोतीराम पुत्र ओमाराम माली ने रिर्पोट दी की उसका चचेरा भाई जितेन्द्र पुत्र जय किशन माली उम्र 18 वर्ष ने उम्मेदनगर गांव में ज्ञानेन्द्र सिह की टयुबेल लीज पर लेकर परिवार समेत खेती का कार्य करता हे। गुरूवार रात्रि को मेरी दादाजी की मौत हो गई थी । ऐसे में जयकिशन का पूरा परिवार गांव रामपुरा आए हुए थे । जितेन्द्र अकेला ही नलकू प पर था । सुबह जितेन्द्र का बडा भाई हीरा लाल जितेन्द्र के लेने टुबेल पर गया । इस दौरान सुबह 6:30 बजे के करीब वह टबैल चालु करने गया । ऐसे में स्र्टार में करंट की चपेट में आने से जितेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआवना करके शव का पोस्ट मार्टम करके परिजनो को सौप दी ।
Published on:
06 Nov 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
