22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Agniveer scheme : एसएसटी की तैयारी कर रहे युवक ने सैन्यकर्मी बता मांगे थे 40 हजार रुपए

अग्निवीर योजना : फिजिकल परीक्षा में पास होने वाले अग्निवीर अभ्यर्थी से 40 हजार रुपए मांगने का आरोपी गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Agniveer scheme : एसएसटी की तैयारी कर रहे युवक ने सैन्यकर्मी बता मांगे थे 40 हजार रुपए

Agniveer scheme : एसएसटी की तैयारी कर रहे युवक ने सैन्यकर्मी बता मांगे थे 40 हजार रुपए

जोधपुर।
सेना की अग्निवीर योजना (AGNIVEER SCHEME) में शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical fittness exam for AGNIVEER SCHEME) उत्तीर्ण करने वाले एक अभ्यर्थी से चालीस हजार रुपए मांगे गए थे। रातानाडा थाना पुलिस सेना की तरफ से शनिवार को एफआइआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। (SST student deemand 40 thousand RS from AGNIVEER SCHEME student)
थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अग्निवीर योजना में भर्ती रैली के तहत दीपाराम का शारीरिक दक्षता परीक्षा में चयन हो गया था। परीक्षा से पूर्व उसके परिचित सोबिन चौधरी ने परीक्षा में सफल करवाने के बदले रुपए की बात की थी। उत्तीर्ण होते ही उसने दीपाराम से चालीस हजार रुपए की मांग की। जबकि अभ्यर्थी का दावा है कि उसने अपने बूते पर परीक्षा पास की थी। रुपए के लिए दबाव डालने पर अभ्यर्थी ने आर्मी इंटेलीजेंस से शिकायत कर दी। रुपए लेने के लिए युवक को भाटी चौराहे के पास बुलाया गया, जहां पहुंचते ही आर्मी इंटेलीजेंस व पुलिस ने सोबिन चौधरी को पकड़ लिया। उसे रातानाडा थाने लाया गया, जहां रातभर उससे जांच की गई। तत्पश्चात सेना ने शनिवार को धोखाधड़ी व आइपीसी 140 के तहत एफआइआर दर्ज कराई। पुलिस ने मूलत: यूपी में बुलंदशहर के खुर्जा हाल रातानाडा पुलिस लाइन के सामने सती माता मंदिर के पास निवासी सोबिन पुत्र मनोजसिंह चौधरी को गिरफ्तार किया। वह जोधपुर में एसएसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
सैन्यवर्दी में फोटो दिखा खुद को सैन्यकर्मी बताया था
शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले सोबिन ने दीपाराम को खुद के सेना में पदस्थापित, जान-पहचान होना बताया था। उसने अपने मोबाइल में सेना की वर्दी पहनी फोटो भी दिखाई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में उसका चयन करवाने के लिए 40 हजार रुपए मांगे थे। इसलिए उसके खिलाफ सेना में न होने के बावजूद सैन्य वर्दी धारण करने और खुद को सेना में भर्ती होने की झूठी जानकारी देने की धारा भी जोड़ी गई है।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग