28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फलोदी जेल से फरार एक बंदी गिरफ्तार

- बीकानेर की बज्जू थाना पुलिस ने गडियाला के हिराई ढाणी में भाई के नलकूप से पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
फलोदी जेल से फरार एक बंदी गिरफ्तार

फलोदी जेल से फरार एक बंदी गिरफ्तार

जोधपुर.
फलोदी उप कारागृह से गत दिनों फरार होने वाले 16 में से एक बन्दी को बीकानेर की बज्जू थाना पुलिस ने दबोचकर फलोदी थाना पुलिस को सुपुर्द किया। अन्य बंदियों की तलाश जारी है।

फलोदी थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि एनडीपीएस के आरोप में फलोदी उप कारागृह में बंद बाप थाना क्षेत्र के खिदरत गांव निवासी मोहनराम पुत्र बगड़ूराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। जेल से फरार होने के बाद वह बीकानेर में छुपा हुआ था। इस सूचना पर बज्जू थाना पुलिस ने गडियाला के हिराई की ढाणी के खेतों में दबिश देकर मोहनराम को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को देख उसने भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने डेढ़ किमी पीछा कर मोहनराम को पकड़ लिया। बाद में उसे फलोदी थाना पुलिस को सौंप दिया गया।

मुख्य सूत्रधार व बंदी रिमाण्ड पर

पुलिस ने बंदियों को भगाने की साजिश रचने के आरोप में रविवार को पकड़े गए जैसलमेर के नोख थानान्तर्गत मदासर निवासी मनीष कुमार सारण तथा सोमवार को पकड़ में आए मोहनराम को कोर्ट में पेश कर चार-चार दिन का रिमांड लिया गया है। दोनों से फरार अन्य बंदियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।