
Rajasthan New District: फलोदी जिला गठन के बाद भी राजस्थान सरकार की ओर से जिलों का पुनर्सीमांकन व रिव्यू करने के लिए गठित समिति के अध्यक्ष ललित के पंवार के समक्ष विभिन्न समाज के व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों ने फलोदी जिले को कायम रखने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।
जिला रिव्यू कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. पंवार ने जिला कलक्टर कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर यहां मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर हरजीलाल अटल व पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने उन्हें फलोदी की प्रशासनिक व पुलिस की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।
भाजपा नेता माधुसिंह देवड़ा ने फलोदी जिले का सीमांकन बढ़ाने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रतिवेदन में पूर्व में गठित जिले के सीमांकन में रही विसंगतियों को दूर करने का सुझाव दिया। दूसरा दशक के मुरारीलाल थानवी ने कहा कि कई दशकों के संघर्ष के बाद फलोदी जिला बना है। जिला बना रहेगा तो दूरस्थ क्षेत्र के निवासियों व जरूरतमंदों के लिए दीर्घकालीन विकास की योजनाएं भी बनेंगी, जिसका सभी लोगों को लाभ होगा।
इसी तरह कांग्रेस नेता प्रकाश छंगाणी ने फलोदी जिले की भौगालिक स्थिति, परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस सरकार में घोषित हुए जिले को यथावत रखने का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एडवोकेट संघ के महासचिव समस्तदीन मंगलिया, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष जयकृष्ण सुथार, महामंत्री लूणकरण जोपिंग व जांगिड़ महासभा दिल्ली के उप प्रधान सूरज डोयल ने भी प्रतिवेदन प्रस्तुत कर फलोदी जिले को सीमान्त जिला बरकरार रखने का प्रतिवेदन दिया। दमामी समाज के सम्भाग अध्यक्ष गिरीराज राणा सहित विभिन्न समाज के लोगों व पार्षद अशोक व्यास ने भी फलोदी जिले को बनाए रखने के लिए प्रतिवेदन दिया।
Published on:
30 Aug 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
