जोधपुर.
हिस्ट्रीशीटर की हत्या का बदला लेने के लिए धारदार हथियारों से लैस सात लोगों ने सदर कोतवाली थानान्तर्गत साइकिल मार्केट में पन्ना निवास के पास सोमवार शाम एक हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमला कर दिया। खून से लथपथ होने पर उसे अधमरा छोड़ सभी हमलावर भाग निकले।
पुलिस के अनुसार मोहल्ला लायकान निवासी हिस्ट्रीशीटर लियाकत अली (४०) पुत्र अहमद हुसैन शाम को मोपेड पर साइकिल मार्केट के पास से निकल रहा था। पन्ना निवास की गली में दो-तीन दुपहिया वाहनों पर आए सात व्यक्तियों ने आड़े फिरकर उसे रोका और जानलेवा हमला कर दिया। लियाकत सड़क पर नीचे गिर गया और हमलावरों ने उसे घेरकर चाकू, सरिया, लोहे की रॉड, पाइप व तलवार से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। उसके सिर, हाथ व दोनों पांवों से खून बहने लगा और वह निढाल हो गया। बाद में हमलावर अपने-अपने वाहनों पर भाग निकले।
आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। परिजन भी मौके पर आए और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। वारदात का पता लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर व अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। हमलावरों की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की गईं हैं। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया।
हिस्ट्रीशीटर की हत्या, जेल में है हिस्ट्रीशीटर भाई
गत २८ नवम्बर को पाल हवेली के पास खड़े हिस्ट्रीशीटर मोहल्ला लायकान निवासी हिस्ट्रीशीटर नूर मोहम्मद पर घातक वार से हत्या कर दी गई थी। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में मोहल्ले के ही हिस्ट्रीशीटर सुल्तान उर्फ बीड़ा पुत्र अहमद हुसैन को गिरफ्तार किया था। जो न्यायिक अभिरक्षा में है। सुल्तान व जानलेवा हमले में घायल लियाकत सगे भाई हैं। घायल व परिजन का आरोप है कि नूर मोहम्मद की हत्या का बदला लेने के लिए उसके पुत्र व भाइयों ने उस पर जानलेवा हमला किया।