
Jodhpur News: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कमला नेहरू कॉलेज में गुरुवार को क्लासरूम में फंदे पर झूलने वाली छात्रा की हालत स्थिर है। महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कॉलेज निदेशक प्रो. संगीता लूंकड़ ने अस्पताल पहुंचकर छात्रा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। छात्रा की स्थिति ठीक नहीं होने से पुलिस ने अभी तक उसके बयान नहीं लिए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग के कारण कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया।
केएन कॉलेज में वर्तमान में किसी भी कक्षा का शेड्यूल नहीं है। सैकेण्ड सेमेस्टर, सैकेण्ड ईयर फाइनल ईयर की या तो परीक्षाएं चल रही हैं या होना बाकी हैं। फर्स्ट ईयर की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ऐसे में अभी तक कक्षाओं का कोई टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है, बावजूद इसके हर रोज 50-60 छात्राएं कॉलेज आ रही हैं और कक्षाओं में बैठ रही हैं।
Published on:
20 Jul 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
