19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

कम्प्यूटर पर गाने चला फंदे पर झूल गया कार रेसिंग गेम का शौकिन छात्र

- बहन खाने के लिए बुलाने गई तो फंदे पर लटका मिला

Google source verification

जोधपुर.
दसवीं पर पढऩे वाला एक छात्र सोमवार को कम्प्यूटर पर गाने चलाने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। वह कम्प्यूटर व मोबाइल में कार रेसिंग गेम खेलने का शौकिन था, लेकिन उसने आत्महत्या क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार परिजनों से भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजन इतना ही बता रहे हैं कि मृतक कम्प्यूटर व मोबाइल पर रेसिंग गेम जरूर खेलता रहता था।
पुलिस के अनुसार मूलत: लोहावट हाल मण्डोर थानान्तर्गत नरसिंह प्याऊ निवासी सौरभ पुरी (16) पुत्र महादेव पुरी गोस्वामी ने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाया। बहन उसे खाने के लिए बुलाने गई तो भाई को फंदे पर लटका देखकर चीख पड़ी। चीख सुनकर पहुंचे अन्य परिजनों और पड़ोसियों ने फंदा काटकर सौरभ को नीचे उतारा, तब तक वह अचेत हो चुका था। परिजन उसे महात्मा गांधी अस्पताल लाए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक दसवीं में पढ़ता था। स्कूल से लौटने के बाद वह सीधे कमरे में गया। पिता व भाई बाहर गए हुए थे। खाना खाने के लिए बहन सौरभ को बुलाने प्रथम मंजिल पर गई तो कमरा बंद मिला। खिड़की से देखने पर सौरभ पंखे के हुक पर रस्सी के फंदे से लटका मिला।
पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच की। प्रारम्भिक जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के भाई कृष्णा पुरी की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक के एक भाई व बहन है। मृतक के चचेरे भाई का कहना है कि सौरभ दसवीं कक्षा का छात्र था। उसे कम्प्यूटर व मोबाइल में कार रेस गेम खेलने का शौक था। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। आत्महत्या करने से पहले के कमरे में कम्प्यूटर पर गाने चल रहे थे।