19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सॉरी… मुझे माफ़ करना…’ लिख नीट की तैयारी कर रहा छात्र फंदे पर लटका

छात्र ने कोचिंग सेंटर के छात्रावास के कमरे में आत्महत्या की, कारण का खुलासा नहीं

2 min read
Google source verification
sucide Rohit bhati

मृतक रोहित भाटी

जोधपुर.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-17ई स्थित कोचिंग सेंटर के छात्रावास के कमरे में नीट के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं लगा है। कागज की पर्ची पर सुसाइड नोट में 'सॉरी...मुझे माफ करना...' लिखा मिला है।

चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि ब्यावर जिले में रास निवासी रोहित (19) पुत्र मोहनलाल भाटी जोधपुर में एक कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी कर रहा था। वह कोचिंग सेंटर के छात्रावास में रहता था। वह कोचिंग नहीं पहुंचा तो सहपाठी छात्र ने उसे फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। दोपहर 12 बजे सहपाठी छात्र छात्रावास पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बावजूद रोहित से सम्पर्क नहीं हुआ।

सहपाठी छात्र ने दरवाजे को कुछ धक्के लगाए तो वह खुल गया। वह अंदर पहुंचा तो रोहित आत्महत्या कर चुका था। वार्डन पाली गए हुए थे। जो कुछ देर बाद छात्रावास पहुंचे। पुलिस भी वहां पहुंची और परिजन को सूचना दी। एफएसएल बुलाकर जांच कराई गई। तत्पश्चात शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। पिता की ओर से मर्ग दर्ज कराया गया। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।

पर्ची पर दो लाइन का सुसाइड नोट मिला

पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कागज की पर्ची मिली। उस पर ईमोजी बनाकर सॉरी... मुझे माफ करना... लिखा था। नीचे चीनू लिखा था। जो उसका निकनेम था।

खाना न खाने पर परिजन गांव ले गए थे, वापस लाए

कोचिंग सेंटर संचालक का कहना है कि छात्र रोहित ने कुछ समय पहले एक-दो बार छात्रावास में खाना नहीं खाया था। छात्रावास से इस बारे में पता लगने पर परिजन को सूचना दी गई थी। वे उसे घर भी ले गए थे। समझाइश करने पर कुछ दिन उसे फिर से छात्रावास ले आए थे।

मोबाइल में व्यस्त रहता था छात्र

पुलिस का कहना है कि छात्रावास में कमरे के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कमरा अंदर से बंद था। मृतक रोहित पढ़ाई में होशियार था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह मोबाइल में अधिक व्यस्त रहता था। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया है। जिसकी कॉल डिटेल व अन्य जांच के बाद आत्महत्या का कारण पता लग पाएगा। वह गत अप्रेल से नीट की तैयारी में व्यस्त था।