6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात माह में बेच दी एक टैंकर नकली निर्मित शराब.

- जिले में धड़ल्ले से चल रहा है स्प्रिट से शराब बनाने का काम- आबकारी निरोधक दल की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी का कबूलनामा, जिले में की स्पि्रट व नकली शराब की सप्लाई

2 min read
Google source verification
,

सात माह में बेच दी एक टैंकर नकली निर्मित शराब.,सात माह में बेच दी एक टैंकर नकली निर्मित शराब.

जोधपुर।
जिले में शराब तस्कर एक बार फिर स्पि्रट निर्मित नकली शराब सप्लाई कर शराब पीने वालों की जान जोखिम में डालने लगे हैं। भाटेलाई पुरोहितान गांव में स्पि्रट निर्मित नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले मास्टर माइण्ड राणाराम बिश्नोई से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने गत दिसम्बर में स्पि्रट से भरा टैंकर खरीदा था। जिससे न सिर्फ नकली शराब बल्कि छोटे-मोटे तस्करों को स्पि्रट भी सप्लाई कर दी थी।
135 रुपए लीटर से खरीदा था स्पि्रट से भरा टैंकर
आबकारी निरोधक दल ने गत दिनों भाटेलाई पुरोहितान, बासनी व केतू मदा गांव में दबिश देकर स्पि्रट निर्मित शराब की फैक्ट्री पकड़ी थी। भाटेलाई पुरोहितान गांव से राणाराम बिश्नोई व बासनी से मालूंगा गांव निवासी कंवराजसिंह को गिरफ्तार किया गया था। जबकि केतू मदा निवासी प्रशांतसिंह उर्फ पप्पूसिंह फरार हो गया था। नकली शराब बनाने के मुख्य आरोपी राणाराम से पूछताद में कई खुलासे हुए। एक अन्य तस्कर ने गत दिसम्बर में उसे स्पि्रट से भरा पूरा टैंकर ही बेच दिया था। यह स्पि्रट 135 रुपए प्रति लीटर के भाव से खरीदी गई थी।
रंग व एसेंस मिलाकर नकली ब्राण्डेड शराब बनाते
आबकारी विभाग ने पिछले दिनों नकली शराब बनाने वाले कुछ तस्करों को पकड़ा था। इनके पास हिसाब की डायरियां मिली थी। इन डायरियों के साथ-साथ आरोपियों से पूछताछ में राणाराम का नाम प्रमुखता से सामने आया था। वह स्पि्रट में अलग-अलग रंग, एसेंस मिलाकर न सिर्फ देसी बल्कि ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब बना देता था। वह बोलेरो में ही शराब की बोतलों में नकली शराब पैक करके सप्लाई करता था।
--------------------------------------------------------------
स्पि्रट से भरा टैंकर खरीदा था...
'आरोपी राणाराम से पूछताछ में सामने आया कि उसने गत दिसम्बर में स्पि्रट से भरा पूरा टैंकर खरीदा था। नकली शराब के साथ ही छोटी-छोटी मात्रा में स्पि्रट भी सप्लाई की थी। स्पि्रट से भरा टैंकर दिलवाने में शामिल एक युवक का नाम सामने आया है। उसके पकड़ में आने के बाद और खुलासा हो सकेगा।'
ताहिर अंजुम , जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर।