7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्मदिन पार्टी में मिस फायर से युवक हुआ था घायल, फिर भागा था अस्पताल से

- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
MGH emergency

महात्मा गांधी अस्पताल

जोधपुर.

महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी से गोली लगने से घायल युवक के बगैर इलाज करवाए मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस छोड़कर गायब होने के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। घायल का अभी तक पता नहीं लगा है, लेकिन संदिग्धों से जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि शहर से बाहरी क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में दो गोलियां चलीं थी और मिस फायर से गोली लगने पर युवक घायल हो गया था।

थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायल और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इमरजेंसी में ओपीडी पर्ची पर पीयूष नाम लिखवाया गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलूओं से मिले सुराग के आधार पर कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नेतृत्व में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इनसे मामला काफी स्पष्ट हुआ है, लेकिन अभी तक कई पहलूओं पर जांच होनी बाकी है।

दो गोलियां चली थी, मिस फायर से हुआ था घायल

पुलिस को अंदेशा हे कि गत रविवार रात शहर के बाहरी क्षेत्र में एक युवक की जन्मदिन पार्टी थी, जिसमें काफी दोस्त शामिल हुए थे। इनमें से किसी के पास पिस्तौल थी। जिससे दो गोली चली थी। इसमें से एक मिस फायर हो गया था। जो वहां मौजूद एक युवक की बांह पर लगी थी। उसके खून बहने लग गया था। उसे घायलावस्था में महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई लाया गया था। एक्स-रे करवाने पर गोली नजर आई थी। पुलिस को सूचना की सुगबुगाहट होने पर पकड़े जाने के डर से घायल व साथी भाग गए थे। इस दौरान एक मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस अस्पताल में गिर गए थे। दूसरे दिन सोमवार रात अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी।