26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

एबीवीपी ने जताई जीत की उम्मीद, समर्थकों के कार्ड फाडऩे की घटना से गर्माया माहौल

एक छात्रा ने पूर्व अध्यक्ष कांता ग्वाला को धक्का मार दिया।

Google source verification

जोधपुर. जेएनवीयू के छात्रसंघ चुनाव की बयार में अब एबीवीपी ने जीत की उम्मीद जताई है। एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मूल सिंह सेतरावा ने कहा कि विद्यार्थियों का रुझान एबीवीपी की ओर देखने को मिल रहा है। विद्यार्थी एबीवीपी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं और उन्हें इन चुनावों में जीत की उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 सालों से विद्यार्थियों से जुड़े हुए हैं और जिस प्रकार एबीवीपी एक संगठन के तौर पर कार्य करती है। उससे उम्मीद है कि जीत उनकी ही होगी। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समाजकंटकों ने एबीवीपी के समर्थकों के कार्ड फाडकऱ चुनावी रंग में भंग डालने की कोशिशें की हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने प्रशासन को की है। कमला नेहरू कॉलेज के बाहर एनएसयूआई एवं एबीवीपी की छात्राएं आपस में भिड़ पड़ीं। एक छात्रा ने पूर्व अध्यक्ष कांता ग्वाला को धक्का मार दिया। इससे माहौल खासा गर्माया गया है। उसके बाद पुलिस ने सभी छात्राओं को बाहर खदेड़ दिया।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़