17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AC coach अटेंडेंट चुराता था विदेशी नागरिकों का सामान, यूं हुआ गिरफ्तार

रानीखेत एक्सप्रेस में दक्षिण अफ्रीकी नागरिक के चुराए थे दो मोबाइल

less than 1 minute read
Google source verification
crime news of jodhpur

crime in AC coach, ac coach, AC coach news, theft at ac coach, jodhpur railway station, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. जीआरपी ने रानीखेत एक्सप्रेस के एसी कोच अटेंडेंट को विदेशी नागरिकों का सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी एसी कोच में सफर करने वाले विदेशी नागरिकों के सो जाने के बाद सामान चुराता था और उन्हें चादर व अन्य सामान रखने वाले कैबिन में छुपाता था। जीआरपी थानधिकारी रविंद्र बोथरा ने बताया कि दक्षिण अफ्रिका के जोहान्सबर्ग निवासी एंथनी डेन ओ कोनेल पुत्र डरमोट एंथीनी कोनेल ने रिपोर्ट दी कि वह शुक्रवार देर रात को रानिखेत एक्सप्रेस में जैसलमेर से जोधपुर जा रहा था। रास्ते में वह सो गया। सुबह करीब सात बजे टे्रन के जोधपुर पहुंचने पर उसकी नींद खुली तो पता चला कि उसके दो मोबाइल चोरी हो गए। इनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी। इससे पहले भी रानीखेत एक्सप्रेस के एसी कोच में मोबाइल चोरी की शिकाएतें मिलने पर उपनिरीक्षक हेमसिंह, हेडकांस्टेबल शक्ति सिंह, कांस्टेबल मानाराम व राजुसिंह की टीम ने ट्रेन के टीटीइ से पूछताछ की तो एसी कोच के अटेन्डेंट पर संदेह हुआ। इस पर ट्रेन के पाली पहुंचने पर उतराखण्ड के नैनिताल के लालकुंआ निवासी अटेन्डेंट अविरल भटनागर (20) पुत्र सुरेन्द्र कुमार भटनागर से पूछताछ के बाद उसके सामान की तलाशी ली तो चोरी के दोनों मोबाइल मिल गए।

जैसलमेर में तीन लपकों को पकड़ा
जीआरपी चौकी प्रभारी रामलाल गोदारा ने टीम के साथ शनिवार को जैसलमेर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से बाहर निकलते समय विदेशी पर्यटकों को परेशान करने वाले जैसलमेर के रानीसर कॉलोनी निवासीरूपाराम पुत्र डूंगरराम, किशन घाट निवासी ताराराम पुत्र नारायणराम व मूल सागर निवासी मदनराम पुत्र लक्ष्मण राम को गिरफ्तार किया।