15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी पहुंची एसीबी की जांच

- लहसुन खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला

2 min read
Google source verification
acb investation in co operative society

कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी पहुंची एसीबी की जांच


जोधपुर.
किसानों से समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीदने के लिए खोले गए खरीद केन्द्रों पर एक महीने में खरीदे गए लहुसन खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच जोधपुर कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड तक पहुंच गई। घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को सोसायटी के पावटा चौराहे के पास स्थित प्रधान कार्यालय में आकस्मिक जांच कर लहसुन खरीद से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर जब्त भी किए।
जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि प्रकरण में दर्ज परिवाद के संबंध में जांच के लिए कॉ-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के प्रधान कार्यालय में जांच की जा रही है। लहसुन खरीद से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही लहसुन खरीद के संबंध में अपनाई गई प्रक्रिया के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई है। अब तक जांच में एसीबी को लहसुन खरीद के मामले में बड़े घोटाले की बू आ रही है।
गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीद करने के लिए ३० मई से ३० जून तक जोधपुर व मथानिया में खरीद केन्द्र खोले गए थे, लेकिन किसानों की बजाय व्यापारियों ने गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए थे। उन्होंने कोटा व मध्यप्रदेश के किसानों से सस्ते दामों पर लहसुन खरीदा था और इन खरीद केन्द्रों पर बेच दिया था। इस संबंध में मथानिया के श्यामलाल गहलोत के परिवाद पर एसीबी की टीम जांच कर रही है।

गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर लहसुन खरीद करने के लिए ३० मई से ३० जून तक जोधपुर व मथानिया में खरीद केन्द्र खोले गए थे, लेकिन किसानों की बजाय व्यापारियों ने गड़बड़ी कर करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए थे। उन्होंने कोटा व मध्यप्रदेश के किसानों से सस्ते दामों पर लहसुन खरीदा था और इन खरीद केन्द्रों पर बेच दिया था। इस संबंध में मथानिया के श्यामलाल गहलोत के परिवाद पर एसीबी की टीम जांच कर रही है।