
फलोदी. नेशनल हाइवे 11 पर मंगलवार शाम बीठड़ी गांव के निकट सडक़ पर अचानक जानवर आ जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए तथा जालोर में नहर परियोजना में कार्यरत अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका फलोदी के राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
जानकारी के अनुसार पली गांव का एक परिवार खेतोलाई में मायरा भरने के लिए गया था तथा आज शाम वापस लौटते समय एनएच-11 पर बीठड़ी गांव के निकट अचानक कार के आगे जानवर आ गया। जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार जालोर नहर परियोजना के अधिशासी अभियंता पली निवासी हनुमानाराम, जमना पत्नी लाधूराम, सुलोचना पुत्री लादूराम, कंचन पत्नी मांगीलाल व पडिय़ाल निवासी अशोक बेनीवाल घायल हो गए। घायलों को मौके से फलोदी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के बाद अधिशासी अभियंता हनुमानाराम को गंभीर हालत में जोधपुर रैफर कर दिया गया। (कासं)
Published on:
05 Feb 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
