25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद लाइन क्रॉस कर रही महिला की ऐसे हुई दर्दनाक मौत

मंदिर के दर्शन कर लौट रही थी घर, नागौरी बेरा रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से हादसा

Google source verification

 

जोधपुर . मंडोर थानान्तर्गत नागौरी बेरा रेलवे फाटक पर रविवार रात लाइन क्रॉस करती एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके आगे चल रही उसकी पुत्री लाइन पार कर गई, लेकिन पीछे आ रही महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि नागौरी बेरा निवासी शशि शर्मा (45) पत्नी हरिओम रात मंदिर में दर्शन कर पुत्री के साथ लौट रही थी। रेलवे फाटक बंद थी। कई लोग वाहनों के साथ ट्रेन गुजरने व फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान मां-पुत्री ने पटरी पार करने का प्रयास किया। पुत्री तो पटरी के दूसरी तरफ पहुंच गई, लेकिन पीछे आ रही मां ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन उसे बीस-पच्चीस फीट तक घसीट ले गई। चालक ने कुछ दूर जाकर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका का पति हरिओम शर्मा सीमा सुरक्षा बल में एएसआई है। उसकी पोस्टिक पश्चिम बंगाल में बताई जाती है।

 

लोग चिल्लाते रहे, लेकिन नहीं रुकी

युवा कांग्रेस के जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने बताया कि फाटक बंद होने के बावजूद महिला व पुत्री ने लाइन क्रॉस करने का प्रयास किया। ट्रेन आते देख वहां खड़े लोगों ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई, लेकिन दोनों ने नहीं सुनीं। वह भारत सेवा संस्थान के नरपतसिंह कच्छावाहा के मकान में किराए पर रहती थी।