6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दस हजार के इनामी मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. उपखण्ड के ढढू गांव के निकट निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर हमला, तोडफ़ोड़, लूटपाट व आगजनी की करीब ढाई माह पूर्व हुई वारदात के मुख्य आरोपी सहित दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
फलोदी पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी

फलोदी पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी पुलिस को इस मामले व अन्य प्रकरण में वांछित था तथा इस आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के अनुसार ढढू में गत ३ दिसम्बर २०१९ की रात में निर्माणाधीन सोलर प्लांट पर हमला, आगजनी व लूटपाट करने के प्रकरण में पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी ढढू निवासी बचनाराम पुत्र उदाराम विश्नोई व उसके साथी रामनिवास पुत्र अर्जुनराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मुख्य आरोपी पर १० हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। वह पुलिस पर हमले व मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में भी वांछित था।
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत-
पुलिस अधीक्षक ने सोलर प्लांट पर हमले के प्रकरण वांछित मुख्य आरोपी व साथी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल श्रवण, हितेश कुमार, ओमप्रकाश को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। (कासं)
------------------