26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस पर पिकअप चढ़ाकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

- धोखाधड़ी के मामले में आरोपी व कार पकड़ने के दौरान हनुमानगढ़ पुलिस पर हमले का मामला- पिकअप से टक्कर मार आरोपी को छुड़ा ले गए थे घरवाले

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस पर पिकअप चढ़ाकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पर पिकअप चढ़ाकर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने नांदड़ा क्षेत्र की विनायक विहार कॉलोनी में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना पुलिस पर बोलेरो पिकअप से टक्कर मारकर जानलेवा हमला करने के आरोपी को एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भादरा थाने में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं।
थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि भादरा थाने में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। राजू उर्फ राजेशसिंह आरोपी है। उसके पास मौजूद कार फर्जी तरीके से जोधपुर लाई गई थी। गत 5 अगस्त को आरोपी राजू व कार की तलाश में भादरा थाने के एएसआइ ओमप्रकाश मीणा व दो सिपाही जोधपुर आए थे। उन्होंने राजू के ठिकाने पर दबिश दी थी, जहां घर के पास कार मिल गई थी। कुछ देर में वहां आए राजेश को पुलिस ने पकड़ लिया था और कार में बिठाने लगे थे। उसने खुद को छुड़ाया और कार लेकर भागने का प्रयास किया था। आरोपी को उसके पिता व अन्य ने भगा दिया था। कुछ देर बाद वह बोलेरो पिकअप लेकर आया था व कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी थी। फिर वो भाग गया था।
उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था। तलाश के बाद एएसआइ बींजाराम, कांस्टेबल राजेन्द्र व हनुमान सिंह ने नांदड़ा में तुलसी चौराहा के पास पंचम विहार निवासी राजू उर्फ राजेशसिंह (30) पुत्र राजेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया। वह भादरा थाने में भी वांछित है।