
जेल की बस का वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार
जेल की बस का वीडियो बनाने का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
बंदियो-कैदियों को पेशी पर अदालत लाने व ले जाने वाली बस का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर वायरल करने वाले युवक को उदयमंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार प्रकरण में स्टेडियम सिनेमा के पीछे खारिया कुआं निवासी मोहसिन पुत्र महमूद खान को गिरफ्तार किया गया है। उसी ने गत दिनों जोधपुर सेन्ट्रल जेल की बस का वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर वायरल किया था। वीडियो में युवक भी नजर आ रहा था। उसी के आधार पर तलाश कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने वीडियो बनाने व वायरल करना कबूल किया। उसका कहना है कि उसे टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शौक है। उसी के चलते प्रसिद्ध होने के लिए एेसा किया था।
पूछताछ में उसने वीडियो बनाने व वायरल करना कबूल किया। उसका कहना है कि उसे टिक-टॉक पर वीडियो बनाने का शौक है। उसी के चलते प्रसिद्ध होने के लिए एेसा किया था।
Published on:
04 Mar 2020 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
