
चाकू मारकर कंठी लूट का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र के सुबदंड गांव में एक खेत में दो दिन पूर्व मवेशी चराकर घर लौट रही वृद्धा को चाकू मारकर कंठी लूटने के मामले में आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की कंठी बरामद की।
थानाधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि महादेव नगर सुबदंड निवासी 75 वर्षीय झमकू पत्नी चीमाराम जाट अपने खेत में 16 सितम्बर की दोपहर को मवेशी चराकर घर लौट रही थी। इस दौरान सुबदंड निवासी अर्जुन उर्फ उजियाराम पुत्र पुरखाराम मेघवाल वृद्धा के पास आया व उससे बातचीत करते हुए उसके गले पर झपटï्टा मारकर कंठी लूटने का प्रयास किया। वृद्धा के विरोध करने पर आरोपी युवक ने झमकू के हाथ व पेट पर चाकू से वार कर घायल करते हुए करीब दो तोले से अधिक की सोने की कंठी लूट ले गया। इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंठी लूट के आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लूट की कंठी बरामद की।
Published on:
18 Sept 2019 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
