
4 साल से फरार डकैती का आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर.
चालक का अपहरण कर क्रूड ऑयल से भरे टैंकर की डकैती के मामले में पांच साल से फरार आरोपी को झंवर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी परमेश्वरी के अनुसार फिटकासनी निवासी भजनलाल बिश्नोई (23) पुत्र पप्पाराम बिश्नोई वारदात के बाद से वह गायब था और दो-तीन साल से दिल्ली में काम कर रहा था। उसके जोधपुर आने और डीपीएस चौराहे के पास चाय की थड़ी पर बैठे होने का पता लगने पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में बीस आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। भजनलाल थाने के टॉप दस वांछितों में शामिल है।
यह है मामला
बाड़मेर निवासी रामाराम जाट क्रूड ऑयल का टैंकर गुजरात के कांडला से हरियाणा के रोहतक ले जा रहा था। 11मार्च 2016 को धवा गांव के पास आरोपियों ने टैंकर रोका और चालक का अपहरण कर ले गए। अन्य ने क्रूड ऑयल से भरा टैंकर लूट लिया था। मारपीट के बाद चालक को छोड़ दिया गया था। उसकी रिपोर्ट पर अपहरण व डकैती का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस बीस आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है।
Published on:
22 Jan 2020 01:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
