6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआइपी नम्बर की सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार

- व्हॉट्सएेप कॉल व संदेश भेज वीआइपी नम्बर की सिम देने के बदले व्यवसायी से एेंठे थे 11564 रुपए

2 min read
Google source verification
वीआइपी नम्बर की सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार

वीआइपी नम्बर की सिम बेचने का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर.
सरदारपुरा थाना पुलिस ने वीआइपी नम्बर की मोबाइल सिम उपलब्ध कराने का झांसा देकर व्यवसायी से रुपए एेंठने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया। इसके मोबाइल में अंकित अनेक वीआइपी नम्बर भी मिले हैं।
थानाधिकारी हनुमानसिंह के अनुसार सरदारपुरा ९वीं बी रोड निवासी व्यवसायी मानाराम बिश्नोई के मोबाइल में ३ सितंबर को रमेशचन्द जैन नामक व्यक्ति ने व्हॉट्सएेप कॉल व मैसेज कर वीआइपी नम्बर की मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने का झांसा दिया था। उसने वीआइपी सिम की कीमत 9800 रुपए व जीएसटी चार्ज अतिरिक्त बताए थे। सिम उपलब्ध कराने के बदले उसने व्यवसायी से 9800 रुपए व जीएसटी के 1764 रुपए ऑनलाइन अपने खाते में जमा करा लिए थे, लेकिन व्यवसायी को वीआइपी सिम नहीं दी गई थी। तब उन्होंने सरदारपुरा थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने रविवार को मूलत: गुरों का तालाब में महावीर नगर हाल अशोक उद्यान के पास उद्यान अपार्टमेंट निवासी आशीषराज मेहता उर्फ रमेशचन्द जैन (26) पुत्र मरूधरराज मेहता को गिरफ्तार किया।

मोबाइल में अनेक वीआइपी नम्बर की सूची

पुलिस ने आरोपी रमेशचन्द के कब्जे से मोबाइल भी जब्त किया। जिसमें उसने एयरटेल एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम से व्हॉट्सएेप बिजनेस एकाउंट व दो अन्य नम्बर से व्हॉट्सएेप बने हुए थे। व्हॉट्सएेप की डीपी पर अनजान लोगो लगा था। आरोपी ने मैसर्स सूरजमल जैन एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से कई लोगों को एयरटेल प्रीपेड व पोस्ट पेड वीआइपी नम्बर की सिम 9800 रुपए में उपलब्ध कराने के बारे में मैसेज कर रखे थे। उसने मोबाइल में अनेक वीआइपी नम्बर अंकित कर रखे थे।

नागौर में भी 59 हजार रुपए की ठगी

नागौर में हनुमान बाग निवासी मनफूल पूनिया के साथ भी वीआइपी मोबाइल नम्बर की सिम उपलब्ध करवाने का झांसा देकर सितम्बर में ठगी की गई थी। रमेशचन्द जैन ने 16564 रुपए में प्रति वीआइपी सिम उपलब्ध करवाने का झांसा दिया था। मनफूल तीन सिम लेने के लिए उसके बैंक खाते में 59128 रुपए जमा करवाए थे। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाने बंद कर दिए थे। तब पीडि़त ने नागौर के कोतवाली थाने में 23 सितम्बर को ठगी का मामला दर्ज कराया था।