
सीसीटीवी कैमरे से पकड़ में आया बाइक चोरी का आरोपी
जोधपुर. प्रतापनगर थाना पुलिस ने सूंथला में गजानंद कॉलोनी में मकान के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजाा। चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार गजानंद कॉलोनी निवासी इशाक पुत्र अजीत खां की मोटरसाइकिल मंगलवार दोपहर मकान के बाहर से चोरी हो गई थी। कॉलोनी में एक मकान के ऊपर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। तब युवक की पहचान कॉलोनी में ही रहने वाले सालूराम के रूप में हुई। पुलिस ने उसे पकड़ा तो वारदात स्वीकार कर ली।
चोरी के आरोप में मूलत: बाड़मेर में गिड़ा थानान्तर्गत हीरे की ढाणी हाल गजानंद कॉलोनी निवासी सालूराम पुत्र मुकनाराम को गिरफ्तार कर लिया। उससे चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। चोरी के आरोपी को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने वाले सीसीटीवी कैमरे वाले मकान मालिक विजयसिंह को पुलिस की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।
Published on:
24 Sept 2020 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
