26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोलो सीजन में अचीवर्स डीबी रियल्टी ने जोधपुर को हराया

- राजपुताना एण्ड सेन्ट्रल इंडिया कप

2 min read
Google source verification
 पोलो सीजन में अचीवर्स डीबी रियल्टी ने जोधपुर को हराया

पोलो सीजन में अचीवर्स डीबी रियल्टी ने जोधपुर को हराया

जोधपुर। पाबूपुरा स्थित पोलो मैदान में चल रहे जोधपुर पोलो सीजन में सोमवार को राजपुताना एण्ड सेन्ट्रल इंंिडया कप टूर्नामेंट के तहत जोधपुर व अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीबी रियल्टी टीम ने जोधपुर टीम को सात के मुकाबले साढ़े नौ गोल कर ढ़ाई गोल के अन्तर से हराया। जोधपुर टीम की ओर से हूर अली व कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) ने एक-एक, सिमरनसिंह शेरगिल ने 5 गोल किए। मुकाबले में रियल्टी टीम की ओर से डेनियल ओटामेंडी ने 7 गोल कर जोधपुर के हाथों से मैच छीन लिया। जोधपुर की टीम अन्तिम चक्कर में कोई गोल नहीं कर पाई।
------

दिव्यांग ने पुरी को राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वॉलीबॉल में रजत
जोधपुर। मंडोर स्थित न्यू संकल्प इंडिया फ ाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट की दिव्यांग छात्रा पुरी कुमारी ने कर्नाटका में आयोजित राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी गंगाराम पालीवाल ने बताया कि पुरी के पदक जीतकर जोधपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया।

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन
जोधपुर। जोधपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से 46वीं मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन सोमवार को किया गया। पोस्टर को विमोचन समाजसेवी राजेश सिंघवी, पार्षद शाहीन रफ ीक अंसारी, दीपक सोनी आदि ने किया। एसोसिएशन के सचिव प्रसन्न तेजी ने बताया कि प्रतियोगिता 2 जनवरी को फ नवल्र्ड चौपासनी रोड में आयोजित की जाएगी।
--

पाबूपुरा स्थित पोलो मैदान में चल रहे जोधपुर पोलो सीजन में सोमवार को राजपुताना एण्ड सेन्ट्रल इंंिडया कप टूर्नामेंट के तहत जोधपुर व अचीवर्स डीबी रियल्टी टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें डीबी रियल्टी टीम ने जोधपुर टीम को सात के मुकाबले साढ़े नौ गोल कर ढ़ाई गोल के अन्तर से हराया। जोधपुर टीम की ओर से हूर अली व कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) ने एक-एक, सिमरनसिंह शेरगिल ने 5 गोल किए। मुकाबले में रियल्टी टीम की ओर से डेनियल ओटामेंडी ने 7 गोल कर जोधपुर के हाथों से मैच छीन लिया। जोधपुर की टीम अन्तिम चक्कर में कोई गोल नहीं कर पाई।