19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JNVU: स्टेज पर किया अभिनय, वाद्य यंत्रों से निकाले सुर

jnvu news - जेएनवीयू अमृतोत्सव के पांचवे दिन कुल 7 प्रतियोगिताएं  

less than 1 minute read
Google source verification
JNVU: स्टेज पर किया अभिनय, वाद्य यंत्रों से निकाले सुर

JNVU: स्टेज पर किया अभिनय, वाद्य यंत्रों से निकाले सुर

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मंडल की ओर से आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह अमृतोत्सव के पांचवे दिन रंगमंच संबंधी एकल अभिनय, मूकानिभय, संवाद अदायगी, मिमिक्री, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्र वादन और पोस्टर मेकिंग व कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता हुई।
छात्र सेवा मण्डल में आयोजित चार प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि प्रो.अमानसिंह सिसोदिया ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। मण्डल अध्यक्ष प्रो. मीना बरडिय़ा व सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. हितेन्द्र गोयल ने अभिनय की बारीकियों पर प्रकाश डाला। रंगमंच प्रतियोगिताएं प्रो. जयश्री वाजपेयी के निर्देशन में हुई। एकल अभिनय में यिक्षु कुमारी चौहान प्रथम, कशिश अग्रवाल व दिव्या चौहान द्वितीय और रामरश्मी सोमानी व प्रेमा तृतीय रहे। मिमिक्री में दिव्या चौहान व तनीशा गहलोत प्रथम और खुश तिवारी द्वितीय रहे। मूकानिभय में यिक्षु प्रथम, खुश द्वितीय और दिव्या तृतीय रहे। संवाद अदायगी में विदेही प्रथम, रितिका चौधरी द्वितीय और राम रशमी सोमानी तृतीय रहे।

शास्त्रीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्र वादन में दिखाया कौशल
डॉ. स्वाती शर्मा और डॉ. गौरव शुक्ल के निर्देशन में शास्त्रीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्र प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में वैभव व्यास प्रथम, भूमिका सेवई द्वितीय और सेजल सोनी तृतीय रहे।

केएन कॉलेज में पोस्टर व कार्टून प्रतियोगिता
केएन कॉलेज में पोस्टर मेकिंग और कार्टून मेकिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डॉ. रेनू शर्मा ने नया परिसर और डॉ. नम्रता स्वर्णकार ने केएन कॉलेज में प्रतियोगिता का संचालन किया। ेकिंग का विषय ’ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम’ और ’रोल ऑफ मीडिया इन डिजिटल एराः कोरोना एण्ड नेचर’ था। कार्टून मेकिंग का विषय था- ’न्यू एजुकेशन पॉलीसी’ और ’माय ड्रीम इण्डिया’। इन प्रतियोगिताओं में कुल 34 प्रतिभागितयों ने रंगों के माध्यम से अपनी कल्पना को उकेरा।