6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : अगर खाते हैं घी, तो ज़रूर पढ़ लें राजस्थान में हुए इस ‘खुलासे’ को

घी आज से नहीं, बल्कि प्राचीन काल से भारतीय भोजन में काम आने वाला खाद्य पदार्थ रहा है। कुछ विशेष व्यंजन बनाने में खाद्य तेल के स्थान पर भी इसका इस्तेमाल होता है। ये दूध के मक्खन व मलाई से बनाया जाता है। लेकिन आजकल कई जगहों पर नकली घी बनाने का काम ज़ोरों से चल रहा है। ऐसे ही नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ अब जोधपुर में हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
action against adulterated ghee in Jodhpur by Crime Branch Rajasthan

आरएलपी एमएलए Hanuman Beniwal को जान का खतरा, घर के बाहर हथियारबंद कमांडोज़ तैनात

सैम्पल लेकर नष्ट कराया
[typography_font:14pt]एडीजी ने बताया कि गुरुवार को धेनुश्री फूड प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में छापा मारा गया। मौके पर धनुश्री फूड प्रोडक्ट व भारत फूड प्रोडक्ट नाम से करीब 7 हज़ार 500 किलोग्राम घी व 8 हाज़र किलोग्राम पॉम ऑयल व मिल्क क्रीम बरामद हुआ। इसमें से बदबू आने के कारण रसद विभाग की टीम द्वारा नकली होने की आशंका जताई, जिसके जांच सैंपल लेकर सारा सामान जप्त किया गया। मौके पर मिले बदबूदार घी व मिल्क क्रीम को रसद विभाग की टीम के सहयोग से नष्ट कराया गया।

[typography_font:14pt]ये भी पढ़ें : धौलपुर के जंगलों में फ़िल्मी अंदाज़ में भिड़े पुलिस और इनामी बदमाश, ऐसे सफल हुआ 'स्पेशल ऑपरेशन'

एक ही सीरीज की नंबर प्लेट के चार ट्रक मिले
[typography_font:14pt]फैक्ट्री में दबिश के दौरान पुलिस टीम को सात ट्रक टैंकर मौके पर खड़े मिले। इनमें से 4 ट्रकों पर एक ही सीरीज के नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके संबंध में भी जांच की जा रही है। रसद विभाग द्वारा लिए गए सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[typography_font:14pt]नकली घी की फैक्ट्री के खुलासे में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह व राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर द्वारा किया गया। कार्रवाई में एसएचओ विवेक विहार जोधपुर मय टीम व रसद विभाग की टीम भी शामिल थी।

[typography_font:14pt;" >कैसे करें असली या नकली घी की पड़ताल
घी असली है या नकली इसे पहचानने के लिए एक चम्मच घी को हथेलियों पर लेकर अच्छी तरह मसलना रहता है। कुछ मिनटों बाद इसे सूंघने पर अगर घी में गंध नहीं आती है तो मानकर चलिए कि वो मिलावटी हो सकता है। क्योंकि शुद्ध घी में एक अलग तरह की तेज सुगंध काफ़ी देर तक बरकरार रहती है।

घी की शुद्धता की पहचान इसे उबालकर भी की जा सकती है। 3-4 चम्मच घी को एक बर्तन में लेकर उबालने के 24 घंटे तक उसी बर्तन में ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद अगर घी का रंग पीला रहता है और पूरी तरह से जमता नहीं है, और इसकी गंध पहले जैसी ही तेज बनी है, तो यह शुद्ध घी है।