
कफ्र्यू का उल्लंघन : 18 एफआइआर दर्ज, 25 गिरफ्तार, 28 मकानों पर नोटिस चस्पां कर दी चेतावनी
जोधपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन है। जोधपुर कमिश्नरेट के सात थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू भी लगा रखा है। इसके बावजूद लोग सड़क पर न सिर्फ घूम रहे हैं, बल्कि वाहनों पर आवाजाही से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ १८ एफआइआर दर्ज कर २५ जनों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, पूर्वी जिले में १११० वाहन जब्त किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के अनुसार गत २३ मार्च से लॉक डाउन है। पुलिस स्टेशन नागौरी गेट में चार अप्रेल और पुलिस स्टेशन सदर बाजार, सदर कोतवाली के सम्पूर्ण क्षेत्र और उदयमंदिर के कुछ क्षेत्र में छह अप्रेल से कफ्र्यू है। कफ्र्यू के बावजूद सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। एेसे लोगों के खिलाफ कमिश्नरेट के पूर्वी थानों में अब तक १७ एफआइआर दर्ज कर २४ जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा १३ लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एमवी एक्ट में १११० वाहन जब्त
लॉक डाउन के बाद से वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी है। पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर एेसे वाहनों के चालान और जब्त कर रही है। पूर्वी जिले में अब तक ३८०४ वाहनों के चालान बनाकर १११० वाहनों को जब्त किया जा चुका है।
पश्चिम में एक एफआइआर, एक गिरफ्तार, नोटिस २८
कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले के कफ्र्यूग्रस्त थानों में स्थिति उलट है। पुलिस स्टेशन देवनगर व प्रतापनगर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में घूमने की शिकायत पर १४-१४ लोगों को नोटिस देकर मकानों पर चस्पां किए गए हैं। इन्हें मकान से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है। वहीं, देवनगर थाना पुलिस ने कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर एक एफआइआर दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
घरों में रहें, सुरक्षित रहें : पुलिस
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन लॉक डाउन व कफ्र्यू का पूरी तरह पालन करें। घरों से बाहर न निकलकर खुद भी सुरक्षित रहें और घरवालों व अन्य को भी सुरक्षित रखें।
Published on:
12 Apr 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
