मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक फैसले से आम जनता को लगा बड़ा झटका, जानिए कैसे
जोधपुरPublished: Aug 08, 2023 10:24:39 am
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से नवीन जिले जोधपुर ग्रामीण का शुभारंभ किया।
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से नवीन जिले जोधपुर ग्रामीण का शुभारंभ किया। जिला कलक्टर परिसर के गांधी पार्क में आयोजित समारोह में जोधपुर ग्रामीण जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जोधपुर ग्रामीण जिला की स्थापना की गई। कार्यक्रम धर्मगुरुओं की मौजूदगी में हवन व मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। देर रात सरकार ने आदेश जारी कर हिमांशु गुप्ता को ग्रामीण को अतिरिक्त प्रभार दे दिया, वहीं हरजीलाल अटल को ओएसडी नियुक्त किया।