जोधपुर/बालेसर.जोधपुर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नवाब खान ने बालेसर पुलिस थाने का निरीक्षण कर फीडबैक लिया। नवाब खान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार बालेसर थाना पहुंचने के बाद सभी पुलिसकर्मियों से मिलकर सवाल जवाब किए एवं पुलिस कार्यप्रणाली, पुलिस के कर्तव्य एवं ड्यूटी के प्रति तत्पर रहने एवं निष्पक्ष होकर कार्य करने , एवं जनता के प्रति जवाबदेही रहने के निर्देश दिए।
नवाब खान में बालेसर थाना में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों एवं प्रोग्रेस के प्रति फीडबैक लिया। तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं बढ़ती हुई मादक पदार्थ तस्करी को रोकने सहित विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में खान ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक केंद्र के अनुसार जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा कारगर साबित हुआ है। इस ऑपरेशन में कई बड़े-बड़े अपराधी कानून के दायरे में आ गए हैं।
उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक थानाधिकारी अर्जुन सिंह भाटी, एएसआई गोपी किशन सिंह राजपुरोहित, हेड कांस्टेबल भारत चारण, हेड कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई, हेड कांस्टेबल श्रवण बेनीवाल, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह बरजासर, सुरेश, हेमंत, सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे। ग्रामीण मांगू खान, असलम खान, सुमेर खान फौजी, आबाद अली , कम्मू खान सहित कई ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया।