
Watch- दिनभर अनावरण को तरसती रही बापू की प्रतिमा, रात को वकीलों ने किया माल्यार्पण
जयकुमार भाटी/जोधपुर. शहर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट परिसर में लगी बापू की प्रतिमा का अनावरण होना था । लेकिन प्रशासन को पूरे दिन में बापू याद ही नहीं आए । प्रशासन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दौरे व प्रशासन शहरों के संग अभियान के आगाज में ही लगा रहा । ऐसे में रात को एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कंवरलाल विश्नोई, अनिरूद्ध सिंह, रविपाल सिंह व कल्याण विश्नोई ने प्रतिमा पर लगा कपड़ा हटाकर माल्यार्पण किया ।
अध्यक्ष नाथूसिंह ने बताया कि पूर्व संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा ने यह प्रतिमा तैयार करवाई थी । लेकिन उनका स्थानान्तरण होने के बाद लम्बे समय तक जेडीए कार्यालय में रखी प्रतिमा को तीन पहले कलक्ट्रेट परिसर में लगाया गया । जिसका गांधी जयंती के अवसर पर अनावरण होना था । लेकिन दिनभर प्रशासन का इंतजार करने के बाद रात को कपड़ा हटाकर माल्यार्पण किया गया ।
Published on:
03 Oct 2021 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
