19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में वीकेंड लॉकडाउन आज रात से, सोमवार अलसुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

एक ही दिन में 630 संक्रमितों का रिकॉर्ड

less than 1 minute read
Google source verification
 जोधपुर में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 से सोमवार अलसुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

जोधपुर में वीकेंड लॉकडाउन आज रात 10 से सोमवार अलसुबह 5 बजे तक रहेगा प्रभावी

जोधपुर. कोरोना ने गुरुवार को फिर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ डाला। एक दिन में सर्वाधिक 630 नए रोगी संक्रमित आए और १० मरीजों की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और मौतों को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। अब शुक्रवार रात १० से सोमवार अलसुबह ५ बजे तक जोधपुर में लॉकडाउन रहेगा।

एक के बाद एक बढ़ती मौतें प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले कई दिनों से आंकड़ा लगातार बढ रहा है। लेकिन गुरुवार को कोरोना की बढ़ती संख्या और मौतों ने सभी को चिंता में डाल दिया। जिला प्रशासन ने शनिवार-रविवार को आवश्यक गतिविधियों को छोडक़र सभी प्रकार के आवागमन को बंद रखा है। पूर्व की भांति दो दिन लॉकडाउन के नियमों की पालना होगी।

लेकिन इस बार विवि की परीक्षार्थी वाले विद्यार्थियों और चुनावी कार्य वालों को नहीं रोका जाएगा। अब दूसरी बार वीकेंड लॉकडाउन लगा है। प्रशासन कोरोना रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चला रहा है, लेकिन कहीं न कहीं जनजागृति का अभाव है। एेसे में अगले सप्ताह या उसके बाद लम्बा लॉकडाउन लगने के संकेत भी मिल रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग